देश में कोरोनावायरस से जुड़े मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहें हैं और इसके और बढ़ने की आशंका से भी फिलहाल इनकार नहीं किया जा सकता है, वहीँ दूसरी तरफ केरल में एक तीन साल के मासूम बच्चे के बाद अब जम्मू में 63 साल की महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। अब तक भारत में करीब 42 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एम्स की रिपोर्ट में दिल्ली की एक महिला को भी संक्रमित पाया गया है। अन्य देशों की बात करें तो चीन के बाद अब इटली में हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। यहां लोग अपने घरों में कैद हैं।
कतर के सरकारी संचार कार्यालय ने कहा है कि सूचीबद्ध देशों से यात्रा करने के इच्छुक सभी लोगों के लिए कतर में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इस सूची में बांग्लादेश, चीन, मिस्र, भारत, ईरान, इराक, लेबनान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड के नाम शामिल हैं। संदिग्ध यात्रियों के दोहा से कोच्चि कतर एयरवेज की फ्लाइटमें आने पर एयरवेज ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि कतर एयरवेज भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
आपको बता दे कि जम्मू में 63 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है। हाई वायरल लोड मामले ऐसे मामले होते हैं जिनमें संक्रमण बहुत ज्यादा होता है। अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।’ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई है। पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी महिला उन दो मरीजों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने पिछले सप्ताह “हाई वायरल लोड मामला” घोषित किया था